अपने जमाने की मशहूर ब्यूटी क्वीन थी रीना रॉय, अब देखकर पहचान पाना मुश्किल !

 अपने जमाने की मशहूर ब्यूटी क्वीन थी रीना रॉय, अब देखकर पहचान पाना मुश्किल !

अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रीना राय 80 के दशक की ब्यूटी क्वीन थी। इन्होंने अपनी अदाकारी से अपने दर्शकों को अपना फैन बना लिया और जल्द ही मशहूर हो गई। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बहुत ही मुश्किलों से शुरू किया।इनकी पहली मूवी 1972 में आई जिसका नाम “जरूरत” था।अपने समय मे इतनी ब्यूटीफुल दिखने वाली रीना राय आज पूरी तरह से बदल चुकी है।आइये एक झलक उनकी आज की तस्वीरों व बीते समय की लेते है।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीना राय ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 80 के दशक में आई फ़िल्म “जरूरत” से की थी। इंडस्ट्री में आते ही इन्होंने लोगो का दिल अपनी कमाल की अदाकारी एवं अपनी ख़ूबसूरती से जीत लिया। उसके बाद ये अपने एक्टिंग करियर मे बस आगे बढ़ती गई।

1976 में आई फ़िल्म नागिन से रीना राय रातों रात स्टार बन गई। इसमें इनके साथ मशहूर अदाकार जितेंद्र जी थे। ये फ़िल्म बड़े पर्दे पर छा गई और इसके बाद रीना जी के पास मूवीज की झड़ी लग गई।।इसके बाद ये शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फ़िल्म काली चरण में नज़र आई व दर्शकों ने इनकी जोड़ी को खूब सराहा भी। ये फ़िल्म एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद एक से बड़े एक निर्माताओ ने उनके साथ काम किया।

उन दिनों रीना राय के अफ़ेयर के चर्चे खूब ज़ोर शोर पर थे। लोगों मे इनके फैन्स में व फिल्मी गलियारों में ये खबर फैली हुई थी कि रीना राय व शत्रुघन जी के बीच मे प्रेम सम्बन्ध है। लोगों ने तो यहाँ तक कयास लगाए की शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की माँ रीना राय हैं। क्योंकि सोनाक्षी हूबहू रीना राय जैसी दिखती है। ये बात इन्हें इन्हें बुरी भी लगी। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वो खुद ही जानते है।

फिल्मी जगत की ब्यूटी क्वीन रीना राय ने साल 1983 में मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी रचा ली। हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक न चल सका । शादी जे सात साल के बाद इन दोनो में तलाक हो गया। इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम सनम है।इनकी बेटी की जिम्मेदारी पहले पिता मोहसिन खान के पास थी पर उनकी दूसरी शादी करने के बाद ये जिम्मेदारी खुद रीना राय को मिल गयी। अब ये दोनों माँ बेटी मुम्बई में ही बहुत ही खुशनुमा जीवन बिता रही है।

No comments:

Post a Comment