कभी मनोज ने की थी सुसाइड की कोशिश, स्ट्रगल की वजह से पत्नी ने दिया था तलाक

कभी मनोज ने की थी सुसाइड की कोशिश, स्ट्रगल की वजह से पत्नी ने दिया था तलाक

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं, जो अपने एक्टिंग से जादूगरी जगाना जानते हैं और उनमें से एक हैं अभिनेता मनोज बाजपेयी है। मनोज बाजपेयी ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है. अपने रोल के प्रति उनकी खास अप्रोच उनके किरदारों को यादगार बना देती है.

23 अप्रैल बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी का जन्मदिन है और वो 49 साल के हो गए हैं, मनोज बाजपेयी उन कालाकारों में से हैं जो छोटी सी जगह से उठकर आए और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आज हम उनकी फिल्मी जिंदगी नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे.

संघर्ष के दिनों में

मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण के पास के एक छोटे से गांव में हुआ था. वो एक किसान परिवार में पैदा हुए जहां उनके पिता किसानी करते थे और मां घर संभालती थी. वो पांच भाई- बहनों में दूसरे नंबर पर हैं जब मनोज एनएसडी के बाद दिल्ली में काम के लिए लगातार स्ट्रगल कर रहे थे, तब वे अपनी बहन को दो रुपये का सिक्का देकर बस में बिठा देते थे और खुद पैदल अपने थिएटर ग्रुप तक जाते थे.

 

पहली शादी 2 महीने चली



मनोज ने अपने स्ट्रगलिग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे. उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम माना जाता है.

सुसाइड करने की थी कोशिश

सत्या, शूल, जुबैदा, पिंजर, अलीगढ़ ऐसी ही कई कमाल की फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी को बचपन से ही थिएटर में रुचि थी और एनएसडी के बाद तो एक अलग ही मनोज नजर आने  लगे थे. मनोज बाजपेयी का संघर्ष हम सबके  लिये मिसाल है. उन्होने एनएसडी की पढ़ाई से लेकर दिल्ली के स्ट्रगल तक घर से एक पैसा नहीं लिया था. आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी को एनएसडी ने चार बार रिजेक्ट किया था इसके बाद उन्होंने सुसाइड का मन बना लिया था, लेकिन बाद में दोस्तों के समझाने के बाद वे नुक्कड़-नाटक में एक्टिंग करते रहे।  उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के साथ थिएटर भी करना शुरू कर दिया उन्होने एक मिनट की फिल्मद्रोहकाल'(1994) से बतौर एक्टर डेब्यू किया.

 

बैंडिट क्वीन से किया बॉलीवुड में डेब्यू

साल(1994) में बैंडिट क्वीन जैसी यादगार फिल्म में काम मिला. लेकिन ये सभी फिल्में उन्हें कोई खास फायदा नहीं दे पाईं. करीब चार साल मेहनत के बाद साल 1998 उनकी जिंदगी मेंसत्याआई. इस फिल्म में गैंगस्टर भीकू मात्रे के रोल में दिखा दिया कि मनोज बाजपेयी कितना दम रखते हैं.

साल 2006 में शबाना रजा से की शादी



इसके बाद मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की. नेहा का असली नाम शबाना रजा है.नेहा ने फिल्मकरीबसे बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी. इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं. फिल्मकरीबके डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रखा था. इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं.

 

मनोज और नेहा ने फिल्मकरीबके रिलीज होने के बाद ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी. लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली.शादी के बाद नेहा ने 1-2 फिल्मों में ही काम किया और फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर हैं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायला है.

शॉर्ट फ़िल्मों से कमाया नाम

मनोज बाजपेयी ने कई यादगार और बेहतरीन शॉर्ट फ़िल्मों में भी काम किया है. ‘कीर्तिइस शॉर्ट फ़िल्म में मनोज बाजपेयी नजर आए हैं राधिका आप्टे और नेहा शर्मा के साथ. वैसे आपको बता दें कि इनकी ये शॉर्ट फ़िल्म काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही. इसके बावजूद लोगों ने इसको खूब पसंद किया. ‘आउचमनोज बाजपेयी की इस शॉर्ट फ़िल्म को आपने नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा. मनोज बाजपेयी स्टारर शॉर्ट फ़िल्मतांडवमें आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे आपने सोचा भी नहीं होगा. फ़िल्म में आपको मनोज बाजपेयी की एक्टिंग का बेजोड़ कारनामा देखने को मिलेगा. फ़िल्म को निर्देशित किया है देवाशीष माखिजा ने. मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन पर फ़िल्माई गई शॉर्ट फ़िल्मजय हिन्दभी आपको चंद शब्दों में बहुत कुछ बता जाएगी. मनोज शॉर्ट फ़िल्मों से भी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं

फिल्मी सफर

मनोज बाजपेयी के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वहलव सोनिया’, ‘इन दि शैडो’, ‘सोन चिरैयाऔरसत्यमेव जयतेमें नजर आने वाले हैं. हाल ही में बाघी-2 और अय्यारी में उनकी परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिली थीं. क्या आप जानते हैं एक बार तब्बू और कैटरीना ने उनके पैर छू लिये थे. तो उन्होने कहा था मैं बुजुर्ग नहीं हूं इस पर उन्होने कहा था कि वो उनके अभिनय का सम्मान करती है.

Top of Form

Bottom of Form

 

No comments:

Post a Comment